क्रिकिंगडम-क्रिकेट बाय रोहित शर्मा अब माउंट लिट्रा जी स्कूल में… जल्द होगा शुभारंभ

हल्द्वानी में प्रतिष्ठित माउंट लिट्रा जी स्कूल में,जहाँ आधुनिक शिक्षा व बेहतरीन सुविधाओं के साथ, स्कूल न केवल एक शानदार परिसर प्रदान कर रहा है , बल्कि बच्चों को सफलता के शिखर तक पहुँचाने के लिए दशकों के अनुभव वाले प्रसिद्ध वैश्विक शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसरण में आधुनिक व सरल पाठ्यक्रम के द्वारा बच्चों के समुचित विकास के लिए अग्रसर है।

माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल ने अब एक कदम आगे बढ़ाते हुए विश्व प्रसिद्ध क्रिकेटर रोहित शर्मा की क्रिकेट अकादमी “क्रिककिंगडम”- के साथ साझेदारी की है,जिसका फायदा अब हल्द्वानी में स्कूल के बच्चों के साथ-साथ शहर की क्रिकेट प्रेमी बच्चों को भी मिल सकेगा आपको बता दें की देशभर में स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के 130 से अधिक स्कूलों में,”क्रिककिंगडम” क्रिकेट अकादमी के अनुभवी कोच माउंट लिट्रा जी स्कूल में उपस्थित रहकर बच्चों को क्रिकेट के गुरु सिखायेंगे,

जल्द ही माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल हल्द्वानी में क्रिकिंगडम-क्रिकेट अकादमी बाय रोहित शर्मा का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अकादमी में हल्द्वानी के उभरते हुए क्रिकेटरों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जाएंगी। स्कूल परिसर में शुरू होने जा रही अकादमी में स्कूल के क्रिकेट प्रतिभाओं को जमीनी स्तर पर निखारने व खेलों में उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के साथ ही क्रिकेट अकादमी में क्षेत्र की क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारा जाएगा। अकादमी में विश्वस्तरीय खिलाड़ियों को तैयार करने का काम क्रिकिंगडम-क्रिकेट अकादमी के बेहतरीन कोच द्वारा किया जायेगा। माउंट लिट्रा जी स्कूल हल्द्वानी के सीईओ गिरजेश पाण्डेय ने बताया की अभी स्कूल परिसर के मैदान में क्रिकेट पिच आदि का कार्य किया जा रहा जो जून माह तक पूर्ण कर बच्चों के प्रशिक्षण के लिए खोल दिया जायगा, जहाँ रोहित शर्मा की क्रिकेट अकादमी “क्रिकिंगडम” के अनुभवी कोच मौजूद रहेंगे और स्कूल के बच्चों को प्रशिक्षित करेंगे वही स्कूल समय के बाद यदि कोई भी इस अकादमी में सीखना चाहता है तो संपर्क कर सकता है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *