

हल्दूचौड़, 08 मई जय अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, हल्दूचौड़ में आज मातृ दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्रीय ग्राम प्रधान श्रीमती रुक्मणि नेगी एवं नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती राशि जैन रहीं।जहाँ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत के माध्यम से विद्यालय परिवार ने उनका हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।,कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे-मुन्ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों से हुई।


विद्यार्थियों ने माताओं के प्रति अपने प्रेम व सम्मान को गीत, नृत्य और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिव्यक्त किया। इन प्रस्तुतियों ने सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।कार्यक्रम के दौरान माताओं के लिए विशेष रूप से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें उन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विजेता माताओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए गए।


इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक श्री अक्षत जैन, ने कहा “किसी ने हमसे पूछा स्वर्ग कहां है, हमने मुस्कुराते हुए कहा, जिसके घर में मां है वो जगह स्वर्ग है!” माँ किसी भी इंसान की प्रथम गुरु है किसी भी नवजात की वाणी, चलना, बोलना यहाँ तक संस्कारो में भी पहला ज्ञान माँ ही देती है,वैसे तो प्रत्येक दिन ही मां का दिन होता है। हमारे जीवन में उनके योगदान को सम्मानित करने के लिए हम मदर्स डे मनाते हैं, यह माँ के लिए एक सम्माननीय उत्सव है। अपने परिवार के प्रति उनके निरंतर प्रयासों के लिए यह हमारी माताओं को धन्यवाद देने का दिन है।


इस अवसर पर जय अरिहंत स्कूल कि प्रिंसिपल डॉ शिप्रा जैन ने कहा कि ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता, इसलिए उसने पृथ्वी पर मां बनाई है।’ वे हमारी शिक्षक, हमारी गुरु और हमारी आदर्श हैं। वे हमें दया, सहानुभूति और करुणा के मूल्य सिखाती हैं। वे हमें शिक्षित कर एक आदर्श बनने के लिए प्रेरित करती हैं और हमें अपने सपनों का पीछा करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। इस मदर्स डे पर, आइए हम अपने जीवन में माताओं की सराहना करने के लिए कुछ समय निकालें। आइए हम उनके अटूट समर्थन, उनके बिना शर्त वाले प्यार और उनके निस्वार्थ बलिदान के लिए उन्हें धन्यवाद दें।

कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व के महत्व को समझाना एवं माताओं को सम्मानित करना था। यह आयोजन अत्यंत उत्साह, उल्लास एवं पारिवारिक वातावरण में संपन्न हुआ।इस अवसर पर डॉ. डी.एस. रौतेला, श्रीमती गौरवी पांडे, समस्त शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।







